Contact Us

रिसालिया खेड़ा की भोगोलिक स्थिति

​रिसालिया खेड़ा जिला सिरसा का एक मुख्य व समृद्ध गाँव है, गाँव भौगोलिक रूप से 29.7139975 अक्षांतर व 74.7590447 देशांतर पर स्थित है। रिसालिया खेड़ा अपने आप में एक गौरवशाली इतिहास समेटे हुये है। आज वर्तमान समय में गाँव विकास और मानवांक पर काफी आगे है, और लगातार तरक्की कर रहा है।

मुख्य मार्गों से गाँव की दूरी

गाँव रिसालिया खेड़ा देश के एक समृद्ध राज्य हरियाणा के जिला सिरसा की तहसील मंडी डबवाली के अंतर्गत बसा हुआ गाँव है। गाँव की जिला मुख्यालय सिरसा से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 से सिरसा संगरिया वाया डीएचएस रोड़ रिसालिया खेड़ा पर सिरसा से 42 किमी दूरी पर व संगरिया से 38 किलोमीटर दूरी है।

​मुख्य शहरों से गाँव की दूरी​

​देश की राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली से गाँव की दूरी 313 किमी व राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 252 किलोमीटर दूर है। नजदीकी शहर या कस्बों की अगर बात करें तो सिरसा 42 किलोमीटर, रानियाँ 25 किलोमीटर, ऐलनाबाद 48 किलोमीटर, डबवाली 38 किलोमीटर व कालांवाली 25 किलोमीटर पर स्थित है। गाँव को लाग्ने वाले निकटतम रेलवे स्टेशन सिरसा शहर, मंडी डबवाली, कलांवाली, ऐलनाबाद व संगरिया  है।

​ग्रामीण सड़कों व रास्तों से जुड़ाव

गांवो में एक कहावत चलती है "किसी की स्थिति में सबसे पहले पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है।" इसलिए पड़ोसी होना नितांत आवश्यक है। पुराने समय में कच्चे रास्तों से होकर किसी भी गंतव्य स्थान पर जाना होता था। लेकिन आजकल कुछ एक को छोड़ लगभग रास्ते पक्के हो चुके है। इसी तरह अपना गाँव भी पड़ोसी गांवों से रोड़ से जुड़ा हुआ गाँव है जिनकी आपसी दूरी महज 3 से 5 किलोमीटर के अंदर है जिनकी जानकारी इस प्रकार है।
  1. बनवाला  
  2. रतताखेड़ा
  3. रामगढ़
  4. बिज्जूवाली
  5. केहरवाला
  6. सादेवाला
  7. गिंदड़